दैनिक समाज जागरण। मनीष बरणवाल। जामताड़ा।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमरीक्रोन बीएफ 7 वेरिएंट से पड़ोसी देश चाइना सहित विश्व हलकान हो रहा है। वहीं भारत में भी इसकी दस्तक हो चुकी है। झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार और बंगाल में इस वेरिएंट के मरीज मिल रहे हैं। जिला प्रशासन जामताड़ा के द्वारा सिविल एसडीओ संजय पांडे के नेतृत्व में कोविड-19 के उपचार के लिए सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल के दरमियान सभी स्वास्थ्य सेवाओं पर बारीकी से ध्यान दिया गया। मौके पर उपस्थित सिविल एसडीओ संजय पांडे ने कहा कि विभाग के निर्देशानुसार सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी कमी मौके पर पाई गई उन कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों के लिए सदर अस्पताल में बेड तैयार है एवं सभी स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त पाई गई। तैयारियों के बाबत विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दुर्गेश झा ने बताया कि प्रत्येक बेड के साथ ऑक्सीजन पाइप लाइन एवं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाया गया है। साथ ही किसी तरह का लोड शैडिंग होने पर या बिजली के नहीं रहने पर मरीजों को परेशानी ना हो इसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का भी व्यवस्था किया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 20 बेड का आईसीयू उन मरीजों के लिए बनाया गया है जो कि कोरोना से बुरी तरह ग्रसित होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए मानव बल की दरकार होगी। जिसके लिए उपायुक्त जामताड़ा और सिविल सर्जन को जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में पीआईसीयू वार्ड में 20 बेड और आईसीयू में 20 बेड कोविड-19 के मरीजों के लिए आरक्षित की गई है। कोविड-19 से निपटने के लिए सारी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है।