प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट का बुधवार को उद्घाटन किया और इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित भी किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगले 25 साल में भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य है. गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हाल ही में भारत ने आजादी के 75 साल पूरे किए हैं. अब भारत अगले 25 साल के लक्ष्य पर काम कर रहा है. आजादी के 100 साल पूरे होने पर देश विकसित हो जाता है। इसलिए ये 25 साल की अवधि भारत का अमृत काल है.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मेरी गारंटी है कि भारत अगले कुछ वर्षों में तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगी. भारत फिलहाल दुनिया की पांचवी बड़ी ताकत है. हमारे यहां अतिथि देवो भवः होता है.’