
समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
मस्तूरी। मंगलवार की सुबह सुबह आबकारी विभाग की टीम ने मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लावर में रेड कार्यवाही की है,जिसमे शशिकांत पिता रामकुमार बघेल निवासी लावर थाना मस्तूरी से उसकी ऑटो क्र. CG13UE8465 से 8लीटर महुआ शराब परिवहन करते, एवं सूर्यकांत पिता रामरतन बघेल निवासी लावर थाना मस्तूरी से 45 लीटर महुआ शराब एवं 905 किलोग्राम लहान जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया हैं। आज के रेड में आबकारी टीम के सहायक जिला आबकारी कल्पना राठौर , आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय की अहम भूमिका रही।