चुनाव जीतने के बाद शिवराज का पहला इंटरव्‍यू, बोले- मैं सीएम के बारे में नहीं सोचता, पार्टी तय करेगी कहां काम करना है

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार News18 से बात की. उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव में जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त था. प्रदेश में मोदी मैजिक चल गया. हमें जनता का आशीर्वाद मिला. हम भाग्यशाली हैं कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय में जन्म लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का अटूट और अडिग विश्वास है. उनके नेतृत्व में गौरवशाली भारत का निर्माण हुआ. पीएम मोदी का नाम और उनकी सभाओं का प्रभाव प्रदेश में देखने को मिला. प्रदेश में जन कल्याण योजनाओं और राज्य सरकार का काम देखने को मिला. लाड़ली बहना योजना का लाभ मिला. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन है महिला सशक्तिकरण. वे ताकतवर भारत का निर्माण कर रहे हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना को लेकर बहनों का कहना है कि हमारे घर में हमारी इज्जत बढ़ गई है. हम आत्मसम्मान के साथ जी रहे हैं. पति के देखने का तरीका बदल गया है. लाड़ली बहना के लिए हमने कोई कसर नहीं छोड़ी. ईश्वर की कृपा हमारे ऊपर रही. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मध्य प्रदेश बीजेपी का मजबूत गढ़ है. लोकसभा चुनाव में हम इस बार सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ मुलाकात को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजनीतिक शिष्टाचार के तहत उनसे मुलाकात हुई.

राहुल की यात्रा का जादू यहां नहीं चला- सीएम शिवराज
I.N.D.I.A. गठबंधन और ईवीएम पर सवाल उठाने वालों पर उन्होंने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोंचे. विपक्ष ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाएगा ही, क्योंकि जहां आप नहीं जीतते वहां आप ईवीएम पर इल्जाम लगा देते हैं. ईवीएम में गड़बड़ी हो सकती तो हम तेलंगाना भी जीतते. हम उसे क्यों छोड़ देते. राहुल गांधी की यात्रा का जादू मध्य प्रदेश में नहीं चला. कांग्रेस के न विचार एक हैं और न दृष्टि एक है. ये लोग पीएम नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते.

लोकसभा चुनाव में हम सभी सीटें जीतेंगे- सीएम शिवराज
ईवीएम पर सवाल उठाने वालों के लिए उन्होंने गाना गुनगुनाया, ‘एक दिल के टुकड़े हजार हुए.. कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा…’ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रीय शर्म हैं. उन्होंने कहा कि राहुल हर बात पर नेगेटिव कमेंट करते हैं. उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के हारने पर भी कमेंट किया. उन्हें पीएम मोदी का विरोध करना हो तो कुछ भी बोलते हैं. जबकि, फुटबॉल बाय डांस और क्रिकेट बाय चांस वाला खेल है. इसमें एक विकेट गिरने पर सब बदल जाता है.