
दैनिक समाज जागरण गौतम सिंह चौहान
____________________________
रामपुर मथुरा सीतापुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज सहरा नानकारी ने भी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा मैं भी अपना परचम लहराया
है प्रधानाचार्य राजबहादुर जो गवर्नमेंट इंटर कॉलेज बांसुरा के प्रधानाचार्य हैं और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज शहरा नानकारी का चार्ज है जहां पर मात्र तीन ही अध्यापक संविदा पर शिक्षण कार्य करते हैं शैलेंद्र वर्मा व संजय यादव , ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, गवर्नमेंट कॉलेज में शिक्षकों की कमी के बावजूद भी शिक्षकों की कड़ी मेहनत से टॉप फाइव में बच्चों ने अपने विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन किया हैl हाई स्कूल के टॉप फाइव में= सबीहा खान 86. 88 % , हरप्रीत कौर 84 .3 % रजनी गुप्ता 84. 67% दिव्या वर्मा 83 . 33% शिवानी कनौजिया 83 . 16 % तथा इंटरमीडिएट में दीपिका वर्मा 68 . 5% प्रियंका देवी 65 .8% मोहम्मद कैफ 64 .2% पूनम देवी 64% अक्षय कुमार 62 . 4 % नंबर पाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है l प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद साबिर सुरेंद्र वर्मा, रामसागर, रमापति वर्मा, लक्ष्मीनारायण, राजेश वर्मा, जितेंद्र वर्मा, ज्ञानचंद तथा राम लखन आदि लोगों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है l