समाज जागरण डेस्क
“योग करो रोज करो” जीओ और जीवन दो, हर घर योग पहुंचाना है रोगों को दूर भगाना है जैसी चिरपरिचित स्लोगन के साथ भारतीय योग संस्थान लोगों को योग के प्रति जागरुकता के जागरुक कर रही है। इसी के मध्यनजर आज नोएडा सेक्टर 75 मे प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। जिसमे भारतीय योग संस्थान से जुड़े लगभग 65 से अधिक योग साधक साधिकाओं ने भाग लिया। बताया यह भी जा रहा है कि भारतीय योग संस्थान के द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाली योग दिवस से पहले की यह तैयारी है। आपको बताते चले कि भारतीय योग संस्थान के द्वारा पिछले 56-57 वर्षों से लगातार योग दिवस मनाया जा रहा है। इस साल भी आगामी 2 अक्टुबर को नई दिल्ली के छत्रशाल स्टेडियम मे इसका आयोजन किया जायेगा।
आपको यहाँ यह भी बताना जरूरी है कि भारतीय योग संस्थान निशुल्क योग कक्षा लगाकर योग के प्रति लोगों मे जागरुकता फैलाने का करता रहा है जो निरंतर जारी है। अगर हम नोएडा कि बात करे तो यहाँ के विभिन्न सेक्टरों में 100 ज्यादा योग कक्षा भारतीय योग संस्थान से जुड़े योग साधक और साधिकाओं के द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमे हजारों के संख्या योग साधक पहुँचकर स्वास्थ्य लाभ लेते है।