न्यूज18 इंडिया के चौपाल कार्यक्रम पर रेल और टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा ‘मोदी जी ने जो कहा वो पूरा किया’. यही मोदी की गारंटी है और लोकसभा चुनाव में मोदी की हैट्रिक की भी गारंटी है. उन्होंने स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस का लंबे समय से इंतजार कर रहे यात्रियों को भरोसा दिया कि इस वर्ष मार्च में स्लीपर वंदेभारत ट्रैक पर आ जाएगी. साथ ही भारतीय रेलवे वंदेभारत का एक्सपोर्ट भी करने वाला है.
पूर्व IAS और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चौपाल कार्यक्रम में भारतीय रेलवे का पूरा लेखाजोखा पेश किया. उन्होंने बताया मोदी ने पिछले 10 वर्षो में रेलवे का पूरा ट्रांसफर्मेशन कर दिया है. 2047 तक मोदी का विकसित भारत बनाने का संकल्प पूरा होगा.
रेल मंत्री ने बताया कि वर्ष 2004 से 2014 तक रेलवे का बजट 15 हजार करोड़ रुपये था. आज इसका बजट 2.52 लाख करोड़ पहुंच चुका है. पिछले 10 वर्षों में 31 हजार किमी. रेलवे ट्रैक का निर्माण किया गया है. पिछले वर्ष 5200 किमी. रेलवे ट्रैक का निर्माण किया गया है,जो स्वीट्जरलैंड के बराबर है.
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर का 280 किमी. लंबा ट्रैक तैयार हो चुका है. तय समय से बुलेट ट्रेन चालू हो जाएगी. वहीं, समुद्र के नीचे देश में पहली बार अनूठी टनल बन रही है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में सबसे लंबी 13 किमी.
टनल और सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज तैयार हो चुका है.
टेलीकॉम के संबंध में उन्होंने बताया कि 10 साल पहले देश में टेलीकॉम टॉवर लगाने की अनुमति लेने में 200 दिन से ज्यादा लगते थे, लेकिन आज 7 दिन का समय लगता है. वहीं मौजूदा समय देश में 5जी के 5.15 लाख टावर लगाए जा चुके हैं. विश्व में सबसे तेजी से बढ़ता नेटवर्क है