*
बहराइच । 16 जून 2022 से परिषदीय विद्यालयों के खोले जाने से संबंधित सरकार के आदेश का पालन करते हुए जनपद बहराइच के शिक्षामित्रों ने विद्यालय में पहुंचकर विद्यालय कार्यों में सहयोग करते हुए शिक्षण कार्य को शुरू किया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश प्रवक्ता शिव श्याम मिश्र व जिला अध्यक्ष दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि शिक्षामित्रों को संविदा वर्ष में 11 माह का ही मानदेय दिया जाता है शिक्षामित्रों को जून माह का मानदेय नहीं दिया जाता और अभी तक जून माह के मानदेय दिए जाने से संबंधित शासन द्वारा कोई आदेश निर्गत नहीं किया गया है । इस स्थिति में सरकार के विद्यालय खोलने के आदेश का पालन व सहयोग करते हुए शिक्षामित्रों ने विद्यालय पहुंच कर शिक्षण कार्य में शामिल हुए। सरकार को शिक्षामित्रों को जून माह के मानदेय देने पर विचार करना चाहिए जिला प्रवक्ता अनवारुर रहमान खान ने शिक्षामित्रों को जून माह का मानदेय दिलवाए जाने की मांग की है। शिक्षामित्र संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि जब शिक्षामित्रों से जून माह में काम लिया जा रहा है तो शिक्षामित्रों को मानदेय भी मिलना चाहिए।