कृति कुमारी पकरीबरावां।
सोमवार को प्रखंड मुख्यालय अवस्थित आवासीय ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल पकरीबरावां में आनंद सह बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन बीईओ प्रमोद कुमार झा एवं विद्यालय के प्राचार्य अनीश कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया। इस दौरान बच्चों द्वारा बनाए गए लजीज व्यंजन का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाए। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान प्रोजेक्ट की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों के जीवन में चहुमुखी विकास होता है। बीईओ ने बच्चों को अपने जीवन में नैतिकता को अपने जीवन में उतारने पर बल दिया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अजय सिंह, परमानंद पांडेय, अभिषेक कुमार, वंदना कुमारी, मो. एजाज आलम,अमन कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे।
- आर पी पब्लिक स्कूल में निःशुल्क बाल्य देखभाल परामर्श कार्यक्रम का आयोजन हुआ
- मध्यप्रदेश के सभी गैर – अधिमान्य पत्रकारों को दिया जाए श्रद्धानिधि का लाभ
- हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ईद
- झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य चंदन प्रकाश सिन्हा ने ईद के मौके पर लोगों से मिलकर गले लगाया
- चराई के कुटिया धाम परिसर में रामनवमी के अवसर पर चैता दुगोला का आयोजन,बैठक में हुई निर्णय