धमौल में महाराजा अहिबरन जयंती पर कार्यक्रमों की धूम

कृति कुमारी पकरीबरावां।
पकरीबरावां प्रखंड के धमौल बाजार स्थित आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में सोमवार को महाराजा अहिबरन जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बरनवाल समाज के बच्चे- बच्चियों ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम बरनवाल महिला समिति की सदस्या सह उप सरपंच सोनी कुमारी, स्नेहलता बरनवाल एवं आशा बरनवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मुरारी प्रसाद बरनवाल, अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, सचिव अजीत भारती एवं अन्य द्वारा महाराजा अहिबरन के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात, बरनवाल समाज की नैंसी, निशी, निधि, अंशु एवं स्वीटी द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर समारोह में उपस्थित तमाम लोगों का स्वागत किया गया।

इस बीच बरनवाल समाज के प्रबुद्ध नागरिकों को अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया। संध्या चार बजे से शुरू हुआ कार्यक्रमों का दौर देर शाम तक चलता रहा। 

इस दौरान समाज के महिलाओं के साथ ही बच्चें-बच्चियों ने नृत्य एवं संगीत में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह के अंत में सभी सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो, ट्रॉफी, पेन आदि देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर धीरज बरनवाल, मनोज बरनवाल, मुरारी कुमार, संतोष कुमार बबलू, दिनेश आर्य, मिथलेश कुमार, विश्वनाथ कुमार, श्रवण कुमार बरनवाल, स्नेहलता बरनवाल, आशा बरनवाल, सुनीता बरनवाल, विक्रांत, सत्यम आदि थे।