समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ पटना और हाजीपुर को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु पर सोमवार की देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह हादसा गांधी सेतु के पाया संख्या 5 के पास हुआ, जहां एक बोलेरो और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जब ऑटो पटना से सवारियों को लेकर हाजीपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही ऑटो सेतु के पाया संख्या 5 के पास पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक बोलेरो ने ओवरटेक करने की कोशिश में ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सवार सभी 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद गंगा ब्रिज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फौरन सदर अस्पताल भेजवाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान हो चुकी है, जिनमें सारण जिले के बनियापुर निवासी वेद प्रकाश मिश्रा और सिवान जिले के मोहम्मद इरशाद समेत अन्य लोग शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने हादसे के बाद ऑटो और बोलेरो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस हादसे के कारण गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर लंबा जाम लग गया। देर रात होने के बावजूद काफी संख्या में वाहन पुल पर फंसे रहे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रैफिक को नियंत्रित किया और आवागमन को सामान्य बनाया। गंगा ब्रिज थाना प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी ने जानकारी दी कि यह दुर्घटना बोलेरो द्वारा तेज गति में ओवरटेक करने की कोशिश में हुई है। फिलहाल बोलेरो और ऑटो को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। यह घटना एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर करती है। प्रशासन से अपेक्षा है कि सेतु पर यातायात की निगरानी बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।