11 करोड़ की लागत से बने स्पर का करीब 40 फीसद भाग काट कर गंगा मे विलीन




नित्यानंद सिंह, दैनिक समाज जागरण

बैरिया (बलिया) : गंगा की उतरती लहरें शनिवार की देर रात रामगढ़ में बनें स्पर (ठोकर) संख्या 27.500 पर टूट पड़ी। जिससे ठोकर का नोज़ डाउन स्टिम पर करीब 40 प्रतिशत भाग कटकर गंगा की लहरों में बह गया। इससे आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी।
सूचना पर पहुंचे बाढ़ विभाग के अधिकारियों ने ठीकेदारों की काली करतूतों को छिपाने के लिए रात्रि में ही जेसीबी लगाकर बोल्डर डालना शुरू करा दिया, जो अभी भी जारी है। गौरतलब हो कि 2020-21 में करीब 11 करोड़ की लागत से किलोमीटर 27.500 पर बाढ़ विभाग ने कराया था, ताकि एनएन 31 के साथ ही गांवों की भी सुरक्षा हो सकें। लेकिन स्पर निर्माण में मानक की खूब धज्जी उड़ाई गई, जिसका नतीजा है कि स्पर खुद को ही बचाने में असमर्थ होता दिख रहा है। गंगा की उतरती लहरें स्पर की गुणवक्ता की हैसियत बता दी है। हालांकि सरकारी धन का ‘खेल’ खेलने में माहिर बाढ़ विभाग के सेहत पर शायद ही इसका असर पड़े।