हरहुआ मे 115 लाभार्थियो को मिला सीएम आवास का स्वीकृति पत्र ,हुए खुश

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
स्थानीय विकास खंड में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास के 125 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और पम्पलेट दिया गया जिससे लाभार्थी खुश दिखे।
बीडीओ हरहुआ दीनदयाल ने कहा कि सौभाग्य है कि दीपावली के अवसर पर गरीबो को आवास का स्वीकृति पत्र देने का अवसर मिला।आवासविहीनो को घर मिलना ही सच्ची दीपावली है।
ज्वाइंट बीडीओ ने कहा कि सभी के खाते मे प्रथम किस्त की धनराशि चालीस चालीस हजार भेज दी गई है।सभी लाभार्थी तत्काल नीव स्तर तक का कार्य पूर्ण करे ताकि द्वितीय किस्त की राशि उनके खाते मे भेजी जा सके।
कार्यक्रम मे एडीओ सांख्यिकी शैलेन्द्र सिंह,एडीओ आइएसबी सुनील पांडेय , एडीओ कृषि देवेंद्र पांडेय , आवास पटल सहायक अश्विनी सिंह , आंकिक रवीन्द्र यादव , अवधेश पाल कंप्यूटर आपरेटर , मुकेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।