समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ बिहार पुलिस ने बुधवार देर रात को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें नाबालिग भी शामिल हैं। दरअसल, बिहार के अरवल स्थित रेड लाइट एरिया में बुधवार बुधवार देर रात को पुलिस टीम ने अचानक छापेमारी कर दी। इस दौरान 10 महिलाओं समेत 20 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें कई नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं। सभी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इलाके के हर घर की तलाशी ली। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि रेड लाइट एरिया में नाबालिग लड़कियों को जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा है। अरवल पुलिस के सहयोग से की गई छापामारी में 11 बच्चियां बरामद की गईं, जिनमें पांच से छह बच्चियों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है। मानव तस्करी अथवा देह-व्यापार जैसे अपराध की अशंका पर जांच की जा रही है। एसपी डॉ इनाम उल हक मेंगनू ने कहा कि जांच के बाद ही बच्चियों के बारे में स्पष्ट पता चल पाएगा। मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यहां कई बार पुलिस को नाबालिग लड़कियां भी मिली हैं। पूर्व में भी यहां पुलिस की रेड होती रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर गंभीरता से जांच कर रही है। इस पर बिहार पुलिस मुख्यालय के कमजोर वर्ग डीएसपी देव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने एनजीओ सदस्यों के साथ मिलकर छापेमारी की। बुधवार देर रात को दौरान दो युवक और दो युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। इसके अलावा कई घरों से भारी मात्रा में कंडोम भी बरामद किए गए। पटना से आई छापेमारी टीम ने कुल 10 लड़के और 10 लड़कियों को हिरासत में लिया, जिन्हें थाने को सौंप दिया गया। टीम के अधिकारियों के मुताबिक सभी लड़कियों की काउंसलिंग कराई जाएगी। जिसके आधार पर मुख्य संचालिका और अन्य आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के बाद स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। लोग हैरान हैं कि सदर थाना क्षेत्र के पास इतने दिनों से अवैध गतिविधियां चल रही थीं और स्थानीय पुलिस अनजान बनी हुई थी। जबकि पटना में बैठे अधिकारियों को इसकी भनक लग गई। इस मामले में अरवल के एसपी डॉक्टर इमाम उल हक ने बताया कि पटना पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी की, जिसमें अरवल पुलिस ने सहयोग किया। अब छापेमारी टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच और कार्रवाई की जाएगी।