मुख्यमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री आवास की चाबी पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे
दैनिक समाज जागरण संवाददाता रविंद्र सिंह
राजगढ़ मीरजापुर / विकासखंड राजगढ़ के ब्लॉक सभागार में आज मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि 2017 से पहले जब इस प्रदेश में योगी और देश में मोदी की सरकार नहीं थी तो केवल कुछ चुनिंदा जिलो का लोग का विकास होता था जिसमें उत्तर प्रदेश में इटावा सफी फई आजमगढ़ और बादलपुर मे ही विकास का सारा पैसा जाता था बाकी प्रदेश की जनता विकास के लिए तरसती थी लेकिन जब से योगी और मोदी की सरकार बनी है तबसे पूरे देश और प्रदेश का विकास हो रहा है उक्त बातें मड़िहान के विधायक और राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री रमाशंकर सिंहपटेल ने बुधवार को ब्लॉक सभागार में प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर आवास लाभार्थियों को चाबी वितरण करने के उपरांत कही उन्होंने कहा कि जब से सरकार बनी है तब से महिलाओं और गरीबों का शोषण बंद हो गया है गांव में बिजली 18 घंटे आ रही है और लोगों को अच्छी शिक्षा मिलने के साथ धुएं से छुटकारा मिल गया है लोगों को दीपावली और होली पर सरकार द्वारा मुफ्त सिलेंडर दिया जा रहा है प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है इसलिए इस सरकार का कोई जोड़ नहीं है उन्होंने जनता से कहा की की आज एवं पहले की सरकार में तुलना करें और फिर आत्म चिंतन करें की किसके राज्य में हमारा हित हो रहा है।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव सहायक विकास अधिकारी अभय कुमार सिंह राज कपूर सिंह ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष इंस पटेल ओम प्रकाश सिंह राजकुमार सिंह कमलेश रवि शंकर पटेल मनीषा संध्या रुक्मणी लालिमा निशा देवी गुलाबी देवी आदि उपस्थित रही।
*2 ग्राम प्रधानों को किया गया सम्मानित*
विकास के हर क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले दो ग्राम प्रधानों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया
ग्राम प्रधान गोल्हनपुर इंस पटेल एवं ग्राम प्रधान नदिहार रवि शंकर पटेल को स्वच्छता एवं पर्यावरण के अलावा गोआश्रय की अच्छी व्यवस्था करने के उपलक्ष में उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
*10 लाभार्थियों को दिया गया आवास की चाबी*
8 वर्ष पूरे होने पर सरकार द्वारा गरीब लाभार्थियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास की चाबी वितरण किया गया राजगढ़ क्षेत्र के कुड़ी गांव के 10 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास की चाबी दी गई इसके अलावा तीन लखपति दीदी एवं एक बैंक सखी को भी सम्मानित किया गया।
*सर्वे के नाम पर हो रही वसूली*
क्षेत्रीय विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि हमें रोज सुबह शाम फोन आते हैं विधायक जी ब्लॉक द्वारा जो आवास का सर्वे हो रहा है उसमें ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा पैसे की मांग की जा रही है और वह पैसा सैकड़ो में नहीं हजारों में हो रहा है और जब हम पैसा नहीं दे रहे हैं तो वह लोग अपात्र घोषित करदेरहे इसी प्रकार गांव का कोटेदार अंगूठा लगवा कर एक दो किलो राशन काम दे रहा है शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। विधायक ने चेतावनी देते हुए सभी ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी के साथ कोटेदारों को सचेत किया कि गरीबों का हक न मारे नहीं तो उनके खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेंगी अब देखना है कि विधायक के चेतावनी का असर सरकारी कर्मचारियों पर पड़ता है या नहीं।
