21-24 नवंबर 2024: भाग्यनगर में ‘लोकमंथन’ कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू का सहभाग, युवा आयाम की बैठक में चर्चा

उन्मेष, प्रज्ञा प्रवाह की काशी प्रांत बैठक में आगामी कार्यक्रमों और रणनीतियों पर मंथन

वाराणसी ।

उन्मेष, प्रज्ञा प्रवाह (युवा आयाम) काशी प्रांत की एक आभाषी बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. शान्तनु सौरभ जी ने की। बैठक में 21-24 नवंबर 2024 को भाग्यनगर (हैदराबाद) में प्रस्तावित चार दिवसीय लोकमंथन कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में भारत गणराज्य की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी।

बैठक में संगठन की आगामी योजनाओं, ऑनलाइन मैगज़ीन के प्रकाशन, और युवा गतिविधियों को लेकर भी चर्चा हुई। डॉ. शान्तनु सौरभ जी के नेतृत्व में, डॉ. विशाल विक्रम सिंह, डॉ. अमितेश, डॉ. कुवर शेखर, डॉ. शैलेश सिंह, महेंद्र जी, प्रफुल जी, प्रशांत जी, रचना जी और अन्य युवा कार्यकर्ताओं ने संगठन की दिशा और आगामी कार्यक्रमों पर अपने विचार साझा किए।

लोकमंथन कार्यक्रम देश में विचारों के आदान-प्रदान और युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित करने का एक ऐतिहासिक अवसर बनेगा, जिसमें द्रौपदी मुरमू जी का योगदान इसे और भी विशेष बना देगा।

Leave a Reply