समाज जागरण
मनोज कुमार साह
गोड्डा
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामललाकी मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों नेखदहरामाल स्थित गायत्री मंदिर में हाथ में कलश लेकर पूजा पाठ किया इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक अशोक भगत ने अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत एवं निमंत्रण कार्डको घर-घर वितरण किया इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक भगत ने कहा कि 22 जनवरी देशवासियों के लिए खुशी का दिन होगा उन्होंने कहा राम भक्तों से उस दिन अपने-अपने घरों पर दीपक उत्सव मनाने का आह्वान किया वही सूरज जायसवाल ने कहा कि 500 वर्ष के संघर्ष के बाद यह अवसर आया है कि अयोध्या धाम में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण राम भक्तों का सपना साकार हुआ इसलिए इस दिन अपने-अपने मोहल्ले गांव टोला और मोहल्ला के मंदिर को सजाना संवारना भजन कीर्तन करना है इस मौके पर सूरज जायसवालसरवनजयसवाल जयकांत भगत प्रदीप साह विजय शर्मा रामचंद्र निराला निरंजन सिंह कैलाश मंडल नीलम देवी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता साथ में थे