25 वर्षीय बैगा युवक को नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में किया हत्या



समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बिरसा/बालाघाट।जिले में एक बार फिर एक बैगा आदिवासी युवक को नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में गोली मारकर हत्या कर दिया।बता दे बालाघाट जिला नक्सल प्रभावित है जहां निवास करने वाले अधिक संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग हैं जो चंद रुपयों के लालच में आकर पुलिस मुखबिरी कर रहे हैं जिनके पास अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कोई भी औजार तक नही होता है जिससे नक्सली इनको अपना दुश्मन मानकर मौत की नींद सुला रहे है जो चिंतनीय है।

*जगला निवासी युवक को नक्सलियों ने मारी गोली*

प्राप्त जानकारी अनुसार लालू पिता सुकल धुर्वे उम्र 25 वर्ष निवासी जगला,पाथरी,थाना मलाजखंड अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था कि अचानक 7-8 शसस्त्र नक्सलियों ने लालू के घर पर धावा बोलकर युवक को अपने कब्जे में लेकर घर से महज दो सौ की दूरी पर आंगनवाड़ी भवन के पास स्थित पुलिया पर गोली मारकर हत्या कर
दिया।जिससे सभी गांव वालों में दहशत फैल गई, डर के मारे कोई भी ग्रामीण रात में घटनास्थल पर नही गया था।

*दो अबोध बच्चियों का भविष्य अंधकारमय*

अब लालू के दो अबोध बच्चियों के भविष्य का क्या होगा?बूढ़े मां बाप का क्या होगा?यह सवाल उन सभी के जेहन में है जिनको लालू से उम्मीद थी कि यह व्यक्ति हमारे बुढ़ापे का लाठी बनेगा व बच्चों का सहारा होगा।लेकिन सबकुछ एक झटके में स्वाहा हो गया।एक हंसता खेलता परिवार पूरी तरह से बिखर गया इसका जिम्मेदार कौन है?

*टांडा दलम ने ली जिम्मेदारी*

क्षेत्र में सक्रिय टांडा दलम ने इस घिनौने कृत की जिम्मेदारी लिया है और पुलिस के लिए मुखबिरी का काम कर रहे युवकों को चेतावनी भी दिया है कि जो पुलिस की मुखबिरी करेगा उसको लालू जैसी मौत का सामना करना पड़ेगा।नक्सलियों ने पाथरी पुलिस चौकी प्रभारी को भी निशाना बनाते हुए कहा है कि भोले भाले बैगा आदिवासियों को रुपयों का लालच देकर मुखबिरी का कार्य करवाना बंद करें अन्यथा अंजाम बहुत बुरा होगा।बहरहाल नक्सलियों का तांडव जारी रहने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।पाथरी पुलिस चौकी का स्टॉप घटनास्थल पर जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दिया है व जंगलों में सर्चिंग के लिए जवान निकल गए हैं।