समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
भारत सरकार के उपक्रम जे एन पी द्वारा शनिवार को माँ राधिका इंटरमीडिएट ओदार के 276 छात्र छात्राओ को निशुल्क साइकिल दी गई। इस दौरान साइकिल मिलने से छात्र छात्राओ के चेहरे पर मुस्कान दिखी।
साइकिल वितरण के मुख्य अतिथि संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के कुलपति बिहारी लाल शर्मा ने कहाकि सुदूर गांव से आने वाले छात्र छात्राओं का पढ़ाई सुगम बनायेगा। जिससे उनका समय बचेगा। विशिष्ट अतिथि केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव (कृषि) अनुपम मिश्रा व रक्षा मंत्रालय के स्पेशल प्रोजेक्ट के डायरेक्टर देश रतन निगम ने कहाकि निश्चित रूप से साईकिल मिलने से छात्राओ का उत्साह बढ़ेगा और मंजिल पाने में सहायक होगा। अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक डॉ विपिन कुमार पाठक , स्वागत दिनेश कालरा व धन्यवाद ज्ञापन संरक्षिका राधिका पाठक ने दिया। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। इस दौरान सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की तरफ से अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।