नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक मे अभी तक मिली जानकारी मे 30 आतंकी के मारे जाने और 55 से ज्यादा की घायल होने की खबर है। भारतीय सेना ने मिसाइल से कई टारगेट को हीट किया है जिसमे लश्करे तैयबा के हैडक्वार्टर भी है। इसके अलावा मसूद अजहर के मदरसे पर भी हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि इसी मदरसे मे मसूद अजहर रात गुजारता है। हालांकि अभी तक यह पता नही चला है कि यह उसका आखिर रात था या नही।
इसके अलावा खबर है कि एयर स्ट्राइक के बाद दोनो तरफ से सीमा पर फायरिंग शुरु है। पाकिस्तान के एक फायटर जेट जेए-16 को भी भारतीय सेना ने मार गिराया है।