पडोहरा में पानी भरने गई 46 वर्षीय महिला की करंट से मौत,परिजनों में मचा कोहराम

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो रिपोर्ट संदीप दीक्षित बादा

पैलानी।पैलानी थाना क्षेत्र के पडोहरा गांव में पानी भरने गई महिला की समरसेबल में करंट आने की वजह से हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम।थाना क्षेत्र के पडोहरा गांव की देवेला उर्फ विद्या तोमर पत्नी स्वर्गीय पप्पू उम्र 46 साल वर्ष जो घर में लगे समरसेबल में पानी भरने के लिए गई थी तभी अचानक करंट लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई घर में कोई भी मौजूद नहीं था मृतक के एक लड़का है।जिसका नाम सिंटू हैं जो अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया हुआ था घर में कोई नहीं था एक दिन तक दरवाजा न खुलने पर पड़ोस के ही रहने वाले धनीराम निषाद ने सीढ़ी लगाकर घर से देखा तो वह हैंड पंप के पास पड़ी थी तभी धनीराम ने सोचा कि बेहोशी हालत में है । तभी महिला को हाथ से उसे हिलाया तो धनीराम को भी करंट लग गया तभी धनीराम ने पड़ोस में सूचना दी वहीं पड़ोसियों ने पैलानी पुलिस को भी सूचना दी।जानकारी पाकर मौके पर पुलिस भी पहुँच गई है।मृतका के एक ही लड़का है जो घर में मौजूद नहीं है पड़ोसियों ने जिसकी सूचना मृतका के लड़के को भेजी हैं। मृतका का मायका झंझरी है मृतका के पति की भी कुछ दिन पहले मौत हो गई थी।

  • नोएडा। हिंडन मे फिर गरजा बाबा के बुल्डोजर, 120 बीधा जमीन अतिक्रमण मुक्त।
    समाज जागरण डेस्क नोएडा । 16 अप्रैल 2025। हिंडन नदी के डुब क्षेत्र मे भूमाफियाओं के खिलाफ फिर गरजा बााब के बुल्डोजर। नोएडा प्राधिकरण और प्रशासन के संयुक्त कार्यवाई मे 120 बीघा जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। जिसके बाबा भू-माफियाओं मे हड़कंप मच गया है। कई लोगों ने इस कार्यवाही पर सवाल भी उठाए…
  • पन्नूगंज पुलिस ने पशु तस्करों को किया गया गिरफ्तार।
    संवाददाता आर० के० सोनी/ दैनिक समाज जागरण सोनभद्र। अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों व गौ-तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा दिनांक 16.04.2025 को समय 01.10 बजे ग्राम…
  • थर्मल टाइटन्स ने 12 रन से ई एण्ड आई को पराजित कर विजयी होने का किया गौरव हासिल।
    ऊर्जांचल संवाददाता मु० हफीज फुलील/ दैनिक समाज जागरण अनपरा/ सोनभद्र। हिंडालको रेनुपावर डिवीजन रेनुसागर एवं फोनिक्स क्लब रेनुसागर के संयुक्त तत्वाधान में आदित्य बिड़ला इंटर मीडिएट कालेज के ग्राउण्ड में मंगलवार की देर शाम सर्किल क्रिकेट चैम्पियनशीप की कड़े मुकाबले में थर्मल टाइटन्स की टीम ने कप्तान दीपक लाल के नेतृत्व में बेहतरीन खेल का…
  • पिकअप और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत, चार महिलाओं समेत आठ लोग घायल, चार रेफर
    संवाददाता आदिवासी सुनील त्रिपाठी। दैनिक समाज जागरण चोपन/ सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र के गौरघट्टी गांव के समीप उस समय भयानक घटना घटित हो गईं जब पिकअप और जुगैल थाने की तरफ जा रही ऑटो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गईं। घटना में चार महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। जिसके बाद आनन-फ़ानन में घायलों…
  • कोटा ग्राम पंचायत के कई टोलों में पेयजल की जबरदस्त किल्लत
    संवाददाता विनोद कुमार सिंह/ दैनिक समाज जागरण डाला/ सोनभद्र। विकास खंड चोपन क्षेत्र के अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत के कई टोलों में पेयजल की किल्लत तेजी से बढ रही ,हर घर नल योजना के नाम पर सचिव ग्रामीणों को घुमा रहें गोल गोल। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित करवाया, लगाई गुहारबुधवार को नाबालिक सिंह…