रंजय कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो समर्थकों ने बंद-प्रदर्शन में हुए शामिल*
*सरफ़राज़ आलम*
लखीसराय!बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर शांतिपूर्ण तरीके से लखीसराय बाजार को बंद किया एवं प्रदर्शन किया गया!बंदी का नेतृत्व जाने-माने समाजसेवी व पप्पू यादव के समर्थक रंजय कुमार ने किया!उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार में बार-बार परीक्षा में पेपर लीक हो रहा है!इससे साफ जाहिर हो रहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार निकम्मी हो गई है।अब समय आ गया है बिहार में सरकार को बदलने का!रंजय कुमार ने कहा कि अगर सरकार 70वीं BPSC Re exam नहीं लिया तो हम छात्र और युवा सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएंगे।जिसकी शुरुआत हो गयी है!प्रदर्शन में गौरव कुमार मोनू ,राजेश यादव, दिवेश यादव, शशिरंजन कुमार,प्रवीण कुमार ,अशोक महत ,विनय कुमार राम गुलशन कुमार,ललन यादव,रामधनी कुमार,रवि कुमार ,प्रकाश राय , विकास कुमार ,अनुज मंडल ,दीपक कुमार ,सुशांत कुमार,गोकुल कुमार,रविश कुमार,मनोज यादव ,अभिनव भारती,छोटू कुमार, सुरजीत कुमार ,सुभाष कुमार ,अमरेश कुमार ,गुड्डू कुमार , ललन कुमार,हेमंत कुमार ,अमर नाथ टाइगर एवं सैकड़ों पप्पू यादव समर्थक शामिल हुए।