उत्साह पूर्वक मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस ।

मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर । हजारीबाग नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकारी संस्थाओं ,गैर सरकारी संस्थानों, स्कूलों और कॉलेजों में उत्साह पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस । अवसर पर शिक्षा निकेतन हाई स्कूल कोर्रा हजारीबाग में निदेशक मधुप मनोहर ने झंडो तोलन किया और विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके अपने कला का प्रदर्शन किया । मधुप मनोहर ने कहा कि देश हित में कार्य करना हमारा पहला कर्तव्य होना चाहिए । विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सहभागी बने । जैपैनिज डैफोडिल्स स्कूल खिरगांव में इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई और झंडों तोलन किया गया । प्रधानाचार्य विनोद भगत ने देश हित में कहा भारत को विकसित देश बनाने में सभी देशवासियों का योगदान होना चाहिए । मां शारदा विद्या मंदिर मंडई में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार राय ने झंडो तोलन किया। इस अवसर पर जीवंत झांकी निकाली गई और प्रदर्शन किया गया। शारदा विद्या मंदिर मुकुंदगंज में निदेशक अशोक कुमार ने झंडो तोलन किया । बच्चों ने कला का प्रदर्शन किया । पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज कपका बरकट्ठा में विद्यालय निदेशक सत्येंद्र प्रसाद ने झंडो तोलन किया। बच्चों ने इस अवसर पर रंगा रंग प्रस्तुति दी और अपने कला का प्रदर्शन किया। शारदा विद्या मंदिर हाई स्कूल सिलवार कला में गिरधारी यादव ने झंडो तोलन किया। प्राचार्य नरेश कुमार यादव ने बताया कि विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये । चुटियारो पंचायत स्थित शिशु ज्ञान सरोवर सरौनी में विद्यालय निदेशक प्रभु दयाल कुशवाहा ने झंडो तोलन किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। मंच संचालन अंग्रेजी विषय की शिक्षिका बेली कुमारी ने की । चुटियारो पंचायत भवन में मुखिया शांति देवी ने झंडो तोलन किया। प्राथमिक विद्यालय चुटियारो में अध्यक्ष आशा देवी ने झंडो तोलन किया । प्लस टू हाई स्कूल सरौनी , उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूमर समेत पूरे पंचायत में हर्ष और उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया ।

Leave a Reply