निकाय चुनाव में 84 वर्षीया बुजुर्ग पहुंची मतदान केन्द्र, मतदाताओं के लिए बनी प्रेरणास्रोत

रीता कुमारी, ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण

नवादा (बिहार)। लोकतंत्र के महापर्व में अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिलती है। कहीं लोगों में उत्साह दिखता है तो कहीं-कही लोगों में वोटिंग को लेकर अरुचि देखी जाती है। कई बूथों पर सुबह से ही वीरानगी देखी जा रही है मगर नवादा में एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली जहां शरीर से लाचार 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने मत का इस्तेमाल करने नगर के गांधी इंटर स्कूल पर बनाये गये मतदान केन्द्र पर अपने परिवार के साथ बूथ पर पहुंची।
परिवार के सदस्यों के सहारे बूथ पर पहुंची कई चुनावों में अपने मत का इस्तेमाल करनेवाली चन्द्रकला देवी का कहना है कि जबतक वह जिन्दा है तब तक अपने मतों का प्रयोग अवश्य करेंगी क्योंकि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मत का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है।
वार्ड के विकास के लिए वोटिंग बेहद जरूरी है और उसी के महत्व को देखते हुए वोटिंग करने के लिए पहुंची। जो लोग इस बात को सोच कर अपने घरों से नहीं निकलते हैं कि 1 वोट होने से क्या होगा उसे वे गलत साबित कर रही हैं।
दूसरी ओर न्यू एरिया निवासी अभिषेक कोलकाता में व्यवसाय करते है. होटल व्यवसाय से जुड़े हैं. अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए कोलकाता से नवादा आये और वार्ड की विकास के लिए उन्होंने मतदान किया. अभिषेक वैसे लोगों को जवाब दे रहे हैं जो ये सोचते हैं कि एक वोट से क्या होगा। तस्वीर बेहद खास है जो यह सन्देश दे रही हैं कि एक वोट का भी काफी महत्व है।