9 सूत्री मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया धरना*

डीएम को सौपा गया मांग पत्र कार्रवाई का मिला आश्वासन*

*सरफ़राज़ आलम* लखीसराय!जिला समाहरणालय परिसर  स्थित चिन्हित धरना स्थल पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत  समाजसेवी कमल किशोर सिंह के नेतृत्व में कई लोगों द्वारा 9 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया.
धरना के उपरांत एक शिस्टमंडल जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र से भेंट कर मांग पत्र समर्पित किया.डीएम द्वारा कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया गया. जबकि धरना में शामिल विधवा और वृद्ध दोनों महिला को कंबल प्रदान किये. मांग पत्र में शामिल प्रमुख रूप से पैक्स चुनाव के दौरान अनियमितता एवं पदाधिकारी द्वारा नियमों की अवहेलना,अंचलाधिकारी द्वारा
महादलित के साथ दुर्व्यवहार
पैक्स एवं पैक्स गोदाम के स्थिति में सुधार आदि शामिल रहा. इस धरना- प्रदर्शन में उनके साथ शामिल प्रमुख समाजसेवी में प्रभास महतो, बजरंगी यादव, सुबे लाल पासवान, मनोज पासवान, चंद्रभूषण रजक, महेंद्र तांती,मक्केश्वर रविदास, अजीत कुमार आदि शामिल थे.