दैनिक समाज जागरण विश्वनाथ आनंद वरीय संवाददाता मगध प्रमंडल. गया (बिहार)- गया जिला के टिकारी माँ तारा नगरी केसपा में पर्यटन संचालक राकेश कुमार के नेतृत्व में फ्रांस के दस सदस्यीय पर्यटकों की टोली आई.ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत फूल माला ,बैंड बाजा एवं ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया.पर्यटकों ने माँ तारा देवी व सोरवहिया जी दर्शन किया.प्रो अरुण शर्मा ने अतिथियों को गांव की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से परिचित कराया.पर्यटक संचालक राकेश कुमार ग्रामीणों की बातों को फ्रेंच भाषा में अनुवाद कर उन्हें अवगत करा रहे थे, एवं उनकी बातों में हिंदी में अनुवाद कर ग्रामीणों को बतला रहे थे. मंदिर प्रांगण में अतिथियों के सम्मान में ग्रामीण कलाकार डॉ सुबोध कुमार द्वारा लोकगीत की प्रस्तुति किया गया. सभी पर्यटकों को उनके टीम लीडर लिंडा ने फ्रेंच भाषा में गांव की ऐतिहासिकता से परिचित कराया. लिंडा विगत चालीस वर्षों से प्रतिवर्ष भारत भ्रमण पर आ रही है.उन्हें भारतीय संस्कृति से बेहद लगाव है, एवं सभी धर्मों के प्रति सम्मान का भाव रखती है, उन्हें हिंदू और बौद्ध धर्म के प्रति गहरी आस्था है. स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर के प्रयास से अतिथि टिप्पणी पुस्तिका का शुभारंभ किया गया,एवं प्रथम अतिथि के रूप में लिंडा ने अपने विचारों को उल्लेखित किया. संगीत कार्यक्रम के पश्चात पर्यटक ग्रामीण परिवेश के घरों को देखने के लिए हिमांशु शेखर के घर आए.उन्होंने गांव में स्थापित भगवान गौतम बुद्ध एवं गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की प्रतिमा का अवलोकन किया.गांव में दुर्लभ प्रतिमाओं को देखकर सभी अतिथि अचंभित रहे. ग्रामीणों ने अतिथियों को गांव का परंपरागत भोजन कराया.ग्रामीणों के स्वागत से सभी अतिथि बेहद खुश नजर आ रहे थे, एवं उन्हें सभी का आभार प्रकट किया और भविष्य में दुबारा आने का भरोसा दिलाया.हिमांशु शेखर ने कहा है कि केसपा गांव में पर्यटन की असीम संभावनाएं है.सरकार को केसपा गांव को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना चाहिए. इस अवसर पर हिमांशु शेखर, मुखिया प्रतिनिधि अमिताभ कुमार, मुन्ना शर्मा, राकेश शर्मा, अनिल शर्मा, डॉ सुबोध कुमार,पिंकू शर्मा,प्रो अरुण शर्मा, विक्रम कुमार, डॉ शत्रुघ्न दांगी, रघुवेन्द्र शर्मा,डॉ मृत्युंजय कुमार,अशोक कुमार सिंह, डॉ गीता सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे.