परिजनों ने किया रोड जाम लगी गाड़ियों की लंबी कतार
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी जमुना कोतमा क्षेत्र में बंद पड़ी खदानों को पाटने का कार्य जैतहरी मोजर बेयर से निकलने वाले राखड़ फ्लाई एस से किया जा रहा है और वह तेज रफ्तार ट्रक समय-समय पर कई दुर्घटनाओं को घटित करता रहा है जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है इसी कड़ी में जैतहरी मोजर बेयर पावर प्लांट से ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीपी 7699 जो जैतहरी से जमुना को अपना क्षेत्र की बंद पड़ी खदान में फ्लाई एस ओवरलोड करके आ रहा था तभी ग्राम चोडी के भररा टोला के पास शिवप्रसाद विश्वकर्मा उर्फ गोलू उम्र 22 वर्ष को रात्रि 9 बजे जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे उसे गंभीर चोट आई और उसे अस्पताल ले जाते वक्त ही उसने अपना दम तोड़ दिया और पुनः परिजनों ने उसे वापस लाकर वहीं रोड पर रखकर तब से रोड जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं इस दौरान रोड के किनारे चल रही तीन और बच्चियों भी घायल हो गई हैं जिन्हें दो को कम चोट लगी है लेकिन एक को गंभीर चोट लगने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है मौके पर एसडीओपी समस्त थाना प्रभारी तहसीलदार को अन्य मीडिया कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे समाचार लिखे जाने तक परिजन सव को रोड में रखकर ही प्रदर्शन कर रहे थे और सब के पास परिजन रोते बिलखते नजर आए अब देखना यह है कि आने वाले समय में क्या तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रैकों का कहर रुकता है या इसी तरह जारी रहेगा इससे पूर्व में भी कई मौतें इस क्षेत्र में हो चुकी हैं लेकिन शासन और प्रशासन के कान में जो नहीं रेंग रहा है जब कोई घटना घट जाती है तो सब एकत्र होते हैं और समझाइए देते हैं और मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है लेकिन इन पर लगाम नहीं लग पाता जो गहन चिंता का विषय है