20 वर्ष की उम्र में 10 नक्सली कांड को अंजाम देने वाला 24 वर्षीय नक्सली गिरफ्तार

विशेष अभियान में हार्डकोर नक्सली राजेश संथाल उर्फ राजेश मरांडी उर्फ कृष्णा हांसदा गिरफ्तार
सात वर्ष से फरार 17 वर्ष की उम्र से ही नक्सली कांड को दे रहा था अंजाम

हार्डकोर नक्सली प्रवेश दा अरविंद यादव एवं सुरेश कोड़ा का रह चुका है सहयोग, वर्तमान में क्षेत्र में नक्सली के पुनर्जन्म के लिए कर रहा था काम

सरफ़राज़ आलम लखीसराय।। पूर्वी बिहार एवं पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी माओवादी कमांडर अरविंद यादव के क्षेत्र में मौजूदगी की सूचना के बाद सात दिसंबर से एसएसबी, एसटीएफ एवं जिला पुलिस के संयुक्त टीम के विशेष छापेमारी कार्रवाई अभियान में बड़ी कामयाबी मिली.एरिया कमांडर अरविंद यादव टीम के हत्थे नहीं चढ़ पाया मगर महज 17 वर्ष की उम्र से तीन वर्ष के अंदर लखीसराय एवं मुंगेर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 10 बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने के मामले में सात वर्ष से फरार चल रहा 24 वर्षीय हार्डकोर नक्सली पीरीबाजार थाना क्षेत्र के मधुरी कोड़ासी गांव निवासी बुधन संथाल का 24 वर्षीय पुत्र हार्डकोर नक्सली राजेश संथाल उर्फ राजेश मरांडी उर्फ कृष्णा हादसा को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाया है। मंगलवार को एसपी अजय कुमार ने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन कर हार्डकोर नक्सली के गिरफ्तारी एवं उनके खिलाफ दर्ज नक्सली घटना का जानकारी दिया। एस पी ने कहा कि प्रवेश दा, अरविंद यादव एवं सुरेश कोड़ा का सहयोगी, अंगरक्षक एवं मुख्य शूटर के रूप में काम कर चुका गिरफ्तार नक्सली राजेश संथाल उर्फ राजेश मरांडी उर्फ कृष्णा हासदा वर्तमान में क्षेत्र में मृतप्राय हो चुके संगठन को पुनर्जीवित करने के लिए अभियान के तहत लोगों के बीच संपर्क कर रहा था।

गिरफ्तार नक्सली कजरा थाना क्षेत्र के मामू-भगिना पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बल पर नक्सलीरोधी अभियान के दौरान फायरिंग करने, सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बोल्ट एक्शन राइफल, दो मैगजीन, चार जिंदा कारतूस, नक्सल साहित्य, नक्सली वर्दी, दवा, बर्तन एवं खाद्य सामग्री बरामदी, बांसूरा, बरमसिया गांव में बड़े घटना को अंजाम देने एवं पुलिस पर हथियार लूटने के उद्देश्य से फायरिंग, गली देने, मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल करने एवं टेंपो को आग लगाकर सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार एवं मुंशी से 10 लाख रंगदारी मांगने, चानन थाना क्षेत्र के जानकीडीह एवं बेलदरिया गांव के बीच मुख्य सड़क पर दो ट्रक में आग लगाने, मननपुर बस्ती में पूर्व मुखिया गणेश रजक के ड्राइवर सहित दो लोगों की हत्या करने, पीरीबाजार थाना क्षेत्र में पुलिस के नक्सल विरोधी अभियान के दौरान टीम पर फायरिंग करने एवं मुंगेर जिला के लडैयाटांड थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा राज्य के विरुद्ध सहस्त्र विरोध करनेजन सामान्य को उसकाने व प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य होने अवैध पिस्तौल, गोली, विस्फोटक व पर्चा बरामदी, खड़गपुर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कंपनी से लेबी मांग करने चार पोकलेन, दो हाईवे एवं एक बाइक जलाने व चार लोग अपहरण करने एवं शामपुर थाना क्षेत्र के हरकुंडा जंगल में जमावड़ा लगने पहाड़ से नक्सली द्वारा स्वचालित हथियार से अंधाधुंध सौ राउंड फायरिंग करने एवं अन्य गतिविधि में शामिल होने का मामला दर्ज है.एसपी ने राजेश की गिरफ्तारिक को पुलिस की बड़ी कामयाबी बताते हुए नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगने की बात कही. मौके पर एएसपी अभियान मोतीलाल एवं एसएसबी सहायक कमांडेंट एमएस बेनीवाल मौजूद थे.