जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला स्कूल संचालकों का प्रतिनिधि मंडल

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
अपर आईडी एवं यूडायस में हो रही असुविधा से परेशान स्कूल संचालकों ने मंगलवार को वित्तविहीन प्राइमरी एवं जूनियर स्कूल एकता संघ भारत के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द पाठक एवं जिलाधिकारी से मिलकर आपार आईडी और यूडायस में हो रही समस्याओं को लेकर मांगपत्र सौंपा। साथ ही स्कूलों के समस्याओं पर विचार विमर्श किया मांग पत्र में दर्शाया गया था कि आपार आईडी में सबसे बड़ी समस्या आ रही है। यदि किसी बच्चे के आधार पर पिता के नाम के मीनिंग में त्रुटि है तो उस बच्चे की प्रक्रिया उसी जगह पेंडिंग हो जा रही है। और यू डायस में किसी भी बच्चे का त्रुटिवश यदि कक्षा अलग चढ़ा है तो वह विद्यालय सत्र पर संशोधित नहीं किया जा रहा है। जिस कारण विद्यालय के प्रतिनिधि को लगातार बीआरसी का चक्कर लगना पड़ रहा है। साथ ही मांग पत्र में यह भी कहा गया था की स्कूलों को छूट दी जायें कि विद्यालय किसी बच्चे के कक्षा में संशोधन कर सके साथ ही आपार आई कक्षा 9 से लागू किया जाये। आरटीई के शुल्क प्रतिपूर्ति में वृद्धि किया जाय। प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से अजय कुमार शर्मा, सुनील कुमार सोनकर, अरविन्द पटेल, विनय श्रीवास्तव, सतीश कुमार सिंह, एवं गुड्डू वर्मा, अमित श्रीवास्तव, सुनील कुमार मिश्रा,गणेश प्रसाद पटेल इत्यादि लोग रहे।

Leave a Reply