नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधि मंडल पहुचा मरुई

अदिति पटेल भी पहुची मरुई।

समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
स्कूल प्रबंधक के पुत्र द्वारा क्षेत्र के मरूई गांव निवासी एडवोकेट कैलाश पटेल के पुत्र हेमंत पटेल की गोली मारकर हत्या करने की सूचना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को परिवार से मिला और उच्च अधिकारियों से वार्ता करके विद्यालय और विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मांग करेगा। वही परिवार को आश्वासन दिया कि अगर उचित कार्रवाई समय रहते हुए नहीं किया गया तो एक बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। पिता कैलाश पटेल ने प्रशासन पर दोषी व्यक्ति जो सत्ता पक्ष के होने के नाते कार्रवाई करने हीलाहवाली करने का आरोप लगाया और प्रतिनिधि मंडल को पत्रक दिया। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से नेता विरोधी दल विधान परिषद लाल बिहारी यादव, सांसद प्रिया सरोज, सांसद वीरेंद्र सिंह ,पूर्व सांसद बालकुमार पटेल, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल , एमएलसी आशुतोष सिंन्हा , जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान, रमा उदल पटेल , प्रदेश सचिव कमलेश पटेल, विधानसभा अध्यक्ष मनोज यादव, अवधेश पटेल, डॉक्टर बंसलाल पटेल, छेदी मौर्य सुरेंद्र पटेल, मालती पटेल, राजेन्द्र पटेल, राकेश यादव, धर्मेंद्र यादव रहे।
वही सेवापुरी के विधायक नीलरतन पटेल की पुत्री अदिति पटेल भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मरुई पहुची और शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ न्याय का भरोसा दिलाया।इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश पटेल, रामविलास पटेल, कैलाश पटेल समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।

Leave a Reply