तहसील संवाददाता शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण
ओबरा/ सोनभद्र। तहसील ओबरा स्थित कमला पेट्रोल पंप के सामने चोपन रोड प्रेस कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को संपन्न हुआ। वरिष्ठ नागरिक बाबू राम सिंह ने फीता काटा, मां सरस्वती को नमन कर उद्घाटन का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि एसडीएम ओबरा विवेक सिंह की भी मौजूदगी रही।पत्रकारों ने समकालीन परिवेश में कैसे हो सुरक्षित पत्रकारिता विषय पर जहां रणनीतियां बनाई वहीं समाज में विधिक अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत की प्रासंगिकता और स्थाई लोक अदालत के महत्व पर परि-चर्चा भी की गई। संगोष्ठी के दौरान एक और जहां जनपद सोनभद्र में व्याप्त बेरोजगारी तथा जनपद में स्थापित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कल- कारखानों में क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार दिलाने तथा आमजनों को हो विधिक एवं मूल अधिकार की जानकारी पर भी चर्चा की गई। साथ ही यह तय किया गया कि रोजगार एवं न्याय को लेकर जिस क्षेत्र में भी विधिक अधिकारों का हनन हो रहा है विशेष कर क्षेत्रीय लोगों को जो कि औद्योगिक घरानों के प्रदूषण के अलावा स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य विसंगतियों के शिकार हो रहे हैं और बेरोजगार हैं, उन्हें अनुपातिक ढंग से समायोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र और स्थाई लोक अदालत की शरण में जाने के लिए जागरूकता फैलाने पर बल दिया गया।
परिचर्चा में प्रतिभागी थे अधिकार मित्र कमाल अहमद के अतिरिक्त प्रेस कार्यालय संचालक अजीत सिंह, समाजसेवी रमेश सिंह यादव, शमशाद आलम, रामप्यारे सिंह, अरविंद कुशवाहा, कैलाश बिहारी, हरिओम विश्वकर्मा, सुरेंद्र सिंह, आलोक गुप्ता, राकेश अग्रहरी, रंगेश सिंह, संतोष साहनी, कुंम्धज चौधरी, रामाश्रय बिंद, राजेश तिवारी, विजय साहनी, अर्जुन मौर्या, विकास कुमार, रोहित द्विवेदी, शोएब खान, दिलीप दत्ता, विनय प्रताप सिंह, अभिषेक शर्मा, मिथिलेश भारद्वाज, बृजेश शर्मा, संजय केशरी, अनिल कुमार अग्रहरी, अनिकेत श्रीवास्तव, सोनू पाठक, विनोद तिवारी, अखिलेश जिज्ञासु, धर्मेंद्र दुबे, विजय कुमार, अनूप जायसवाल, मुस्ताक अहमद, किरण गौड़, शबनम, राजेश गोस्वामी, शशि चौबे मौजूद रहें।