कालेबीर बाबा मंदिर प्रांगण में पांच दिवसीय,कथा,दीप यज्ञ एवं गायत्री,महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा

विवेक कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण

लखनऊ। मोहनलालगंज कस्बा स्थित श्री कालेबीर बाबा मन्दिर प्रांगण में पाँच दिवसीय पावन प्रज्ञा पुराण कथा दीप यज्ञ एवं गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 26 नवम्बर को बुधवार के दिन से प्रारम्भ होके रविवार 30 नवम्बर तक किया जाएगा। यह कार्यक्रम का आयोजन गायत्री महिला मंडल, मोहनलालगंज व गायत्री परिवार हरी नगर दुगावा लखनऊ रीता श्रीवास्तव, सुनील वैश्य, अरविन्द, माया अवस्थी, निधि वर्मा, ज्ञान जी, शिव प्रसाद गौड़, पूनम दुबे, कंचन जी, उमाकांत शर्मा, कुमुद मिश्रा, किरन शर्मा, व रमेश सिंह, प्रदीप सिंह द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बुधवार 26 नम्बर को मध्यान्ह 2बजे से कलश यात्रा और 3 बजे से 6 बजे तक प्रतिदिन प्रज्ञा पुराण कथा व शनिवार 29 नवंबर को साय 6 बजे 1008 वेदीय गायत्री दीप यज्ञ व रविवार 30 नवंबर को प्रातः 9 बजे से पूर्णाहुति यज्ञ एवं संस्कार का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके आलावा 15 वर्ष तक के बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण का का कार्यक्रम 29 नवंबर 2025 दिन शनिवार को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी संस्कार पुंसवन, नामकरण, मुंडन, अन्नप्राशन, विद्या, यज्ञोपवीत, दीक्षा, जन्मदिवस, विवाह दिवस, निशुल्क संपादित होगा।

Leave a Reply