बालू लदे ट्रक ने एक गैस वेंडर को कुचला मौके पर हुई मौत

सड़क पर पड़े शव को देख परिजनों में मचा कोहराम

घटना को अंजाम देकर ट्रक छोड़कर चालक हुआ फरार, ट्रक जब्त

मृतक के शव को मुख्य पथ पर रख आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने एनएच 120 को घंटों किया जाम

दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि बिक्रमगंज रोहतास

शनिवार की अहले सुबह करीब 6 बजे एनएच-120 डिहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर धारूपुर ट्रांसफार्मर के समीप एक बालू लदे ट्रक ने साइकिल से काम पर जा रहे गैस वेंडर के ऊपर चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शव को करीब दो घंटें मुख्य पथ पर रखकर जाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार घटित घटना के करीब एक घंटे बाद 112 नंबर की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची। घटना स्थल पहुंच बिक्रमगंज पुलिस ने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।लेकिन परिजन उचित मुआवजे और वरीय अधिकारी को घटना स्थल पर बुलाने को लेकर डटे हुए थे। घटना के बारे में बताया गया कि मृतक काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत भरथ-कस्बा गांव निवासी 40 वर्षीय धीरेंद्र कुमार पिता कन्हैया सिंह बिक्रमगंज तमन्ना गैस एजेंसी में करीब 15 वर्षों से गैस डिलीवरी का काम करते थे। मृतक हर दिन की भांति शनिवार को अहले सुबह वे अपने घर से साइकिल से एचएच 120 डिहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ से होते हुए तमन्ना गैस एजेंसी बिक्रमगंज काम पर जा रहे थे कि रास्ते में ही धारूपुर गांव के ट्रांसफार्मर के समीप बैक कर रहा बालू लदे ट्रक ने उनके ऊपर चढ़ा दिया। जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक चार भाइयों में मांझील भाई था, मृतक के 3 पुत्री व एक पुत्र बताया जा रहा हैं। मौत की खबर सुन मृतक के 40 वर्षीय पत्नी चिंता देवी,पिता कन्हैया सिंह,माता एकमा देवी सहित अन्य परिजन व ग्रामीण आनन- फानन में घटना स्थल पहुंचे जहां मृत अवस्था में सड़क पर पड़े धीरेंद्र कुमार को देख दहाड़ मारकर रोने लगे। घटना के बाद से ही भरथ-कस्बा गांव में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंच चीख पुकार मचाते हुए शव को मुख्य मार्ग पर रखकर करीब दो घंटा सड़क को जाम कर दिया। घटना की खबर को सुनते ही बिक्रमगंज अंचलाधिकारी रजत कुमार वर्णवाल अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया। जैसे ही बिक्रमगंज सीओ घटना स्थल पर पहुंचे वहां पर मौजूद काराकाट प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुंजी के मुखिया अजय प्रताप सिंह, मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने और एफआईआर दर्ज कराने की बातें सीओ के समक्ष रखी। जिस पर सीओ बिक्रमगंज ने सबकी बातें को सुनते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने व एफआईआर दर्ज कराने की बातें कही। जिसपर सड़क जाम को हटवाया गया। सीओ ने कहा कि स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों के समक्ष कानूनी कार्रवाई करते हुए अंत्यपरीक्षण कराने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।