दैनिक समाज जागरण
मुस्कान खान
जनपद बिजनौर
बिजनौर (हीमपुर दीपा)। थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के ग्राम उमरी पीर में एक खेत में अचानक विशालकाय अजगर सांप निकलने से इलाके में सनसनी फैल गई। खेत में काम कर रहे किसान की नजर जब अजगर पर पड़ी, तो वह घबरा गया और शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। कुछ ही देर में खेत में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अजगर को देखने के लिए उत्सुक थे, लेकिन इस दौरान कुछ लोग उसे छेड़ते हुए भी नजर आए, जिससे अजगर के हमलावर होने का खतरा भी बना रहा। गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ ग्रामीणों ने मौके की गंभीरता को समझते हुए तुरंत वन विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अजगर को सुरक्षित पकड़ने की प्रक्रिया शुरू की। वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि किसी भी जंगली जीव को छेड़ने से बचें और ऐसी स्थिति में तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें, ताकि जान-माल की हानि से बचा जा सके।