डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग एवं व्यापार बन्धु की बैठक सम्पन्न,


दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में शनिवार को देर सायंकाल कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने उद्यमियों की समस्याओं के सम्बन्ध में अब तक की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उद्यमियों ने बैठक के दौरान अपनी-अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष अवगत कराया। औद्योगिक आस्थान सुखपालनगर की जल निकासी की समीक्षा के सम्बन्ध में बताया गया कि स्थायी जल निकासी व्यवस्था हेतु नाला निर्माण के बजट के लिये आयुक्त एवं निदेशक उद्योग को पत्राचार कर अनुरोध किया गया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत मार्जिन मनी के समायोजन हेतु हर्षित श्रीवास्तव के प्रार्थना पत्र पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के सम्बन्ध में बैंकों के समन्वयकों को निर्देशित किया गया कि बेवजह बैंकों में पत्रावलियों को लम्बित न रखें जल्द से जल्द बैंक में लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण करायें जिससे लाभार्थियों को लाभ मिल सके। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजन आदि की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा में पाया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर 03 प्रकरण विद्युत विभाग, 01 प्रकरण लोक निर्माण विभाग तथा 01 प्रकरण भू-गर्भ जल विभाग से सम्बन्धित समय सीमा उपरान्त लम्बित है जिस पर निर्देशित किया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाये।
व्यापार बन्धु की समीक्षा में व्यापारी राजेन्द्र केसरवानी द्वारा ई-रिक्शा का रूट डायवर्जन, मच्छरो से बचाव हेतु एन्टीलार्वा का छिड़काव आदि के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया जिस पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समस्याओं का निस्तारण नियमानुसार कराया जाये। व्यापार बन्धु की बैठक में व्यापारियों द्वारा नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत मच्छरों के प्रकोप का मुद्दा उठाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि नालों/नालियों सफाई करायी जाये, एन्टी लार्वा का छिड़काव व फागिंग किया जाये, इस कार्य में लापरवाही कदापि न बरती जाये।
जिलाधिकारी ने बैंकों के समन्वयकों को निर्देशित किया कि बैंकों में पत्रावलियॉ को बेवजह लम्बित न रखें जल्द से जल्द उसका निस्तारण किया जाये और ऋण वितरण की कार्यवाही भी की जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने आये हुये उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं को सुना सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रात्र) आदित्य प्रजापति, उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी, एलडीएम गोपाल शेखर झा, बैंकों के जिला समन्वयक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमियों/व्यापारियों में अनुराग खण्डेलवाल, रोशन लाल ऊमरवैश्य, राजेन्द्र केसरवानी, संजय सोनी सहित अन्य उद्यमी/व्यापरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply