चलती बाइक में अचानक लगी आग

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
जंसा थाना क्षेत्र के बेदुआ गांव के सामने वाराणसी भदोही मार्ग पर मंगलवार को देर शाम वाराणसी की तरफ से भदोही की तरफ जा रही पल्सर बाइक में अचानक आग लग गई चालक ने तत्परता दिखाते हुए बाइक खड़ी कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन बाइक धू– धू कर जल गई। बताते चलें कि अरशद रहमान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी खमरिया जिला भदोही दिल्ली से पल्सर बाइक बुक किया था जो कैंट स्टेशन पर से बिल्टी छुड़ाने के बाद अपने घर खमरिया भदोही जा रहा था। जैसे ही वह जंसा के बेदुआ गांव के सामने पहुंचा ही था कि पल्सर बाइक में अचानक आग लग गई चालक ने तत्परता दिखाते हुए बाइक खड़ी कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली और बाइक धू –धू कर जल गई। घटना से कुछ देर के लिए वाराणसी भदोही मार्ग पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा।