बरेमा गांव में लगा बिजली विभाग का एक मुश्त समाधान शिविर

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
रामेश्वर महादेव मनियारी फीडर से जुड़े बरेमा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास आज बिजली विभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना का कैंप में 2 लाख 17 हजार की राजस्व वसूली सहित 29 ओ टी एस रजिस्ट्रेशन 5 बिल संशोधन,10 बिजली कनेक्शन विच्छेदन किया गया। उपखंड अधिकारी राहुल यादव ने एक मुश्त समाधान योजना से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ताओं को तीन चरण में कुल 47 दिनों तक का समय दिया जाएगा, अधिभार 100% तक माफ किए जाने का प्रथम चरण में गोल्डन अवसर उपभोक्ताओं को मिलेगा, साथ ही किस्तों में अदायगी की सुविधा मिलेगी।उधर बेसहुपुर में 4 लाख 50 हजार की राजस्व वसूली 54 ओ टी एस और 18 बिजली बिल का सुधार किया गया।समाधान शिविर में उपखंड अधिकारी राहुल यादव अवर अभियंता कृष्ण कुमार मौर्य, विकास पाल, मोती, मनोज यादव,बालकुमार ,अतुल कुमार सहित क्षेत्रीय विद्युत कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply