रामनवमी, ईद और सरहूल को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वाले लोगों पर रहेगी पैनी निगाह, शांतिपूर्वक मनाए त्यौहार – बैजनाथ प्रसाद

राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़।थाना परिसर में पर्व रामनवमी, ईद और सरहुल सौहार्दपूर्ण रूप से मानने को लेकर एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक का संचालन थाना प्रभारी सपन महथा ने किया। बैठक में प्रखंड से गणमान्य लोग शामिल हुए। शांति समिति की बैठक में एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने कहा कि हाई कोर्ट के निर्देश का पालन करना है।किसी भी हालत में डीजे नहीं बजाना है। सभी संवेदनशील इलाकों कि अभी से स्क्रीनिंग की जा रही है।जिन रास्तों से जुलूस गुजरेगा,उसका मुआयना किया जाएगा।शांतिपूर्वक त्यौहार संपन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अखाड़े के सदस्य और पूजा कमेटी भी पूरा प्रयास करेंगे। एसडीपीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक बातें फैलाने वाले लोगों पर भी निगाह रहेगी। अगर किसी भी व्यक्ति को कोई सूचना प्राप्त होती है या सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी नजर आती है तो तत्काल पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दें। जितने भी अखाड़ेधारी है वह निश्चित मार्ग पर ही जुलूस निकाले।प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि प्रखंड में सभी समाज के लोग सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी,सरहुल और ईद का त्योहार मनाएं। ऐसा कोई कार्य न करें।जिससे किसी भी समाज को आहत पहुंचे।जुलूस में ना तो उन्माद फैलाने वाले गाने बजाएं और ना ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करें।अंचल अधिकारी नित्यानंद दास ने कहा कि पूरे प्रखंड में हमेशा शांतिपूर्ण से पर्व संपन्न होता है। इस बार भी शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करना सभी का दायित्व है। सभी मिलजुल कर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व बनाएं।थाना प्रभारी सपन महथा ने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी रहेगी। इसके अलावा सबसे अधिक भीड़ लगने वाले स्थान पर प्रशासन का कड़ा नजर रहेगा। हिंसा भड़काने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी। त्यौहार में नशा पर रोक लगाने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि वॉलिंटियर्स और पूजा कमेटी यह ध्यान रखें की कोई भी व्यक्ति नशे में धुत्त होकर जुलूस में शामिल न हो। अगर ऐसा कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उसे तत्काल थाने ले जाया जाएग। इसके साथ उन्होंने कहा की पूजा कमेटी अपना वॉलिंटियर्स तैयार रखें। थाने में लाइसेंस के साथ अपने एक दर्जन वॉलिंटियर्स का नाम और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराएं। जरूरत पड़ने पर पुलिस उनसे भी संपर्क कर सकती है। जुलूस के दौरान वॉलिंटियर्स अलर्ट रहे ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे। मौके पर एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, अंचलाधिकारी नित्यानंद दास, थाना प्रभारी सपन महथा, गुरु प्रसाद साव,शेख तैयब,अजय प्रसाद साव,ओंकारनाथ शर्मा, गौतम भारती,दीपू बरनवाल,मुकेश विश्वकर्मा, उत्तम महतो, विशेश्वर स्वर्णकार, महेश पांडे,वरुण कुमार,धनेश्वर यादव, शंभूलाल यादव, राज कुमार, रवि कुमार पांडे,राजू श्रीवास्तव,सुनील अकेला, महताब हुसैन,घनश्याम पाठक, मिथिलेश पाठक,रामचन्द्र यादव, छोटी शर्मा,मोहम्मद मुस्तिकीन अंसारी, प्रभु गंजू, अंतू रविदास,उमा देवी, तारा देवी,हरि यादव, रामजन्म राय,अब्बास अंसारी, हेमंती देवी, गौतम भारती, परमेश्वर महतो, नीलकंठ महतो सहित काफी संख्या में दोनों समुदाय के गणमान्य लोग एवं राम भक्त मौजूद थे।

Leave a Reply