भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन

संवाददाता शिव प्रताप सिंह/ दैनिक समाज जागरण

ओबरा/ सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी ओबरा मण्डल के मण्डल अध्यक्ष शिव नाथ जायसवाल की अध्यक्षता में आज दिनांक १४ अप्रैल २०२५ को छोटी शारदा मन्दिर शक्ति केन्द्र में स्थित खरवार टोला में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अनिल सिंह ने संगोष्ठी का शुभारंभ बाबा साहेब जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने जिला प्रभारी अनिल सिंह को अंग वस्त्र देकर और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। स्वागतोपरांत मुख्य अतिथि ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती पर प्रकाश डालते हुए कहा। बाबा साहेब का कहना था” शिक्षित बनो,संगठित रहो और संघर्ष करो” यदि आप शिक्षित होगे तो आप अपने अपने मौलिक अधिकारों के लिए संगठित होकर संघर्ष कर सकते हो। बाबा साहेब ने आरक्षण का प्राविधान किया था ताकि जो वर्ग समाज में अपने मौलिक अधिकारों से वंचित हैं उन्हें आरक्षण के माध्यम से आगे लाया जा सकें और उस वर्ग को समाज में स्वालंबन और सम्मान का समान हक मिल सकें। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब पंथ निर्पेक्ष संविधान बनाना चाहते थे लेकिन उस समय की तत्कालीन सरकार ने षड्यंत्र कर बाबा साहेब के संविधान में संशोधन कर उसे धर्म निर्पेक्ष संविधान बना दिया। उन्होंने कहा बाबा साहेब जी समाज में समरसता चाहते थे। वो समरसता, समानता और सामाजिक न्याय के प्रणेता थे। उन्होंने समाज में समरसता लाने के लिए बहुत संघर्ष किया। मुख्य अतिथि जी ने कहा जन संघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी ने भी बाबा साहेब के समरसता के सिद्धांतों पर ही अंत्योदय के सिद्धांतों पर कार्य कर समाज में अन्तिम पंक्ति पर खड़े समाज को समानता का अधिकार दिलाने का कार्य किया। अन्ततः भाजपा सरकार द्वारा पिछड़े, शोषित व वंचित समाज को सरकार की विभिन्न योजनाओं से उनके उत्थान के बारे में जानकारी दी और सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं में क्रमशः रंजना सिंह, विशाल गुप्ता, राम निवास तोमर, उमेश सिंह पटेल, राम यस पाण्डेय, रविन्द्र गर्ग,योगेंद्र सिंह, जे पी सिंह, मनोज सिंह, राजेश्वर, प्रसाद, सतीश पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय, निशांत कुशवाहा, हेमलता, सुनील सिंह, पवन मिश्रा, सुशील कुशवाहा, आदर्श सिंह, मीडिया प्रभारी शिशिर कुमार शर्मा, विकास सिंह, दशरथ शुक्ला, आशीष तिवारी, अमित मित्तल, अनुज सिंह, रघुराज सिंह, विभाष घटक, राजाराम यादव, अविनास, अरविन्द सोनी, उषा शर्मा, सुषमा कुशवाहा, सरिता सिंह,शशि किरण, अभिषेक सेठ, नारायण मंडल, दिनेश पाठक, सीमा देवी, संतोष जायसवाल, रोहित यादव सूर्या, अभिषेक सिंह, सुशील पासवान, ओ पी सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply