शिक्षक समाज रचना का केंद्र बिंदु बनकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सम्माननीय बनता है।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी शिक्षक समाज रचना का केंद्र बिंदु बनकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सम्नांनीय बनता है उनका सम्मान हमारी विरासत में मिली भारतीय परंपरा का निर्वहन है।
उक्त बातें आज विश्व पृथ्वी दिवस पर जे.पी. महिला महाविद्यालय अटेसुआ ,मुर्दहां बाजार,हरहुआ में आयोजित स्वागत, सम्मान एवं शैक्षणिक संगोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में व्यक्त किया।
सभी आमंत्रित अतिथियों ने पौधरोपण संकल्प लिया कि स्वयं पौधरोपण के बाद जनसमुदाय को भी पौध लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।
सम्मान एवं शैक्षणिक संगोष्ठी समारोह कार्यक्रम के अतिथियों में लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह , बीएचयू भूगर्भ विभाग के प्रो0 डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, सकलडीहा पी.जी कॉलेज चंदौली समाज शास्त्र प्रोफेसर डॉ.दयाशंकर सिंह यादव , अंतर्राष्ट्रीय जादूगर रामरथी सिंह राठी, दैनिक जागरण के पत्रकार कन्हैया लाल पथिक,पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जक्खिनी अर्थशास्त्र प्रवक्ता डॉ.रमेश सिंह, डॉ.राजेश सिंह,शिक्षक रामसेवक यादव(पूर्व आरपी पिंडरा), धर्मेंद्र पटेल, अन्य अतिथियों में इंजीनियर देवेंद्र सिंह पटेल, राजेश पटेल, रणजीत पटेल, लालजी का सम्मान स्वागत माला, मेमोंटो , अंगवस्त्र से महाविद्यालय प्रबंधक सुरेंद्र प्रसाद, वीरेन्द्र प्रसाद , शैलेंद्र कुमार सहित अन्य ने किया।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. रामप्रकाश भास्कर , डॉ. महेन्द्र गौतम, रामप्रकाश गुप्ता, दिनेश सिंह यादव,सुनीता सिंह मौर्य, नीलम पटेल, संध्या विश्वकर्मा, प्रिंसी शर्मा ने भी स्वागत किया।
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी भोपाल में आयोजित काशी विद्यापीठ की तरफ से रोबलस बाल ड्रॉप में जे.पी महिला महाविद्यालय की बी.ए की छात्रा साक्षी पटेल एवं उनके कोच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के रोबॉल ड्रॉप बाल के सचिव संजीवन सिंह एवं विश्व कप किकबॉक्सिंग में रजत पदक विजेता पूजा पटेल का भी सम्मान किया गया।
बिश्व पृथ्वी दिवस पर सामान्य ज्ञान ,रंगोली, निबंध एवं चार्ट प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली सभी छात्राओं का मेडल के द्वारा सम्मान किया गया।
अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.मनीष कुमार भारद्वाज ने किया।
संचालन कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर इंद्रजीत पटेल और डॉ. चरण सिंह द्वय ने किया।

Leave a Reply