भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ पटना मंडल के तत्वाधान में बुद्धा रिसॉर्ट में दो दिवसीय विकास उन्नयन कार्यक्रम का किया गया आयोजन


दैनिक समाज जागरण । विश्वनाथ आनंद वरीय संवाददाता बिहार प्रदेश
बिहार( गया )- भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ पटना मंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय विकास “उन्नयन” कार्यक्रम का आयोजन होटेल बुद्धा रिसोर्ट में किया गया।. जिसका विधिवत तरीके से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया . बताते चलें कि भीषण गर्मी के मद्दे नजर सर्वप्रथम प्रातः सेवा कुटीर भीक्षा बृत्ति निवारण केंद्र, बोधगया में भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ की ओर से तीन कूलर संस्था को ही AIBOC के महासचिव रूपम राय द्वारा दान स्वरूप दिया गया . उसके पश्चात् बुद्धा रिसोर्ट में रूपम राय, अजीत कुमार मिश्रा, उमाकांत सिंह, SBIOA अध्यक्ष कमलाकर सिंह, SBIOA महासचिव अमरेश विक्रमादित्य, उप महाप्रबंधक जोरा सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक अभय कुमार के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया . आज पूरे दिन आने वाले समय में बैंकिंग सेक्टर में आने वाले कठिन दिन और उसके लिए स्वयं को कैसे तैयार किया जाए,

सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए स्वयं को जागरूक कैसे बनाया जाए आदि जानकारी लेकर निरंतर अपडेट रहने एवं तकनीकी जानकारी पर चर्चा किया गया . मुख्य वक्ता रूपम राय, अजीत कुमार मिश्रा, कमलाकर सिंह एवं अनिल यादव थे। इस संपूर्ण कार्यक्रम की मेजबानी भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ गया ज़ोन के अध्यक्ष नंदकुमार पाठक, सहायक महासचिव राजीव नयन और क्षेत्रीय सचिव सतीश कुमार के नेतृत्व में हुआ. इस कार्यक्रम में बिहार और झारखंड के सभी ज़ोन के। संघ के नुमाइंदे भाग लिए। श्रीमती रेशु कुमारी, भारतीय स्टेट बैंक शाखा इमामगंज गया से अरविंद आनंद , राकेश कुमार सिन्हा, आलोक रंजन, मृगांक, रोबिन राज, पंकज कुमार, नीतीश कुमार, सौरभ कुमार, सुधाकर झा, राजेश कुमार, ज्योति कुमार सहित 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया .