दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो शमीम सिद्दीकी
जनपद बिजनौर
अफ़ज़लगढ़ के मोहल्ला नायक सराय निवासी समाजसेवी रईस अहमद पुत्र फ़ारूक अहमद का सुबह लगभग 5:30 बजे इंतकाल हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। तमाम घरेलू और चिकित्सकीय प्रयासों के बावजूद उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो सका और आज सुबह उन्होंने आख़िरी सांस ली रईस अहमद, नेशनल परिवार एकता संगठन के ज़िला अध्यक्ष नदीम इदरीसी के बड़े भाई थे। उनके इंतकाल की ख़बर से न सिर्फ़ परिवार में, बल्कि पूरे क्षेत्र में ग़म की लहर दौड़ गई। रईस अहमद एक नेकदिल, मिलनसार और समाजसेवा में अग्रणी व्यक्ति थे, जिनका समाज में गहरा प्रभाव था नमाज़-ए-जनाज़ा आज असर की नमाज़ के बाद जामा मस्जिद अफ़ज़लगढ़ में अदा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। मस्जिद से लेकर कब्रिस्तान तक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। उन्हें नम आंखों के साथ स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया मरहूम के इंतकाल से मोहल्ला नायक सराय सहित पूरे अफ़ज़लगढ़ में शोक की लहर है। अज़ीज़ों, रिश्तेदारों, मोहल्ले व क्षेत्र के लोगों ने उनके घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से ताज़ियत की और मरहूम की मग़फिरत के लिए दुआ की। रईस अहमद की शख़्सियत और उनके कामों को लंबे समय तक याद किया जाएगा। अल्लाह तआला मरहूम को जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुक़ाम अता फ़रमाए और उनके परिवार को सब्र-ए-जमील दे — आमीन।