विधायक मद से बनेगा नर्मद सिंह के नाम पर स्वागत गेट तो वही आकास कोट के मोहन तलाब पर होगा घाट निर्माण

उमरिया बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा आकाश कोर्ट में स्थित ग्राम पंचायत बिरहुलिया मरदरी मे मोहन जलाशय का भुमि पुजन वा सी सी रोड की सौगात दी तो वही एक अन्य कार्यक्रम में तमन्नारा पंचायत के ग्राम लालपुर में सीसी रोड का भूमि पूजन के साथ बीजेपी के पुराने एवं वरिष्ठ नेता नर्मद सिंह के नाम पर स्वागत गेट का भी भूमि पूजन किया किस अवसर पर विधायक शिव नारायण जी के साथ भाजपा के राजा तिवारी हरी गुप्ता सहित सरपंच उप सरपंच पंचायत के पांच एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शिव नारायण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का मिशन है कि गांव को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाना है इसके लिए हर ग्रामीण को आगे आना होगा जब हमारे गांव की स्वच्छता को लेकर शहरों में चर्चा होगी तो कहीं जाकर मिशन को विजय प्राप्त होगी

तो वही मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव जी के मिशन को भी ध्यान देना है की जल संरक्षण को लेकर किया जा रहे हैं मुख्यमंत्री के मिशन पर भी जोर देना अति आवश्यक है जहां का पानी वही रोक और आने वाले भविष्य को सुरक्षित करे

Leave a Reply