समाज जागरण दीपक सरकार
पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल अंतर्गत विजय तारा पेट्रोलपम्प NH 139 में देर रात्रि सोमवार सड़क दुर्घटना में छतरपुर के कचनपुर गांव निवासी अविनाश कुमार उम्र 24वर्ष पिता बसंत राम की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके साथ बाइक पर पीछे बैठे ममेरे भाई चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे मृतक अविनाश का शव गांव पहुंचने पर शोक की लहर फैल गई। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि अविनाश कुमार का 21 मई को शादी रेहला मे तय हो चुका था। और सोमवार देर शाम वह अपने ममेरे भाई के साथ शादी कार्ड बाटने अपने घर से निकला ही था की इसी दौरान विजय तारा पेट्रोलपम्प के समीप अज्ञात वाहन उन्हें जोरदार टक्कर मारते भाग निकला, जिससे अविनाश की घटाना स्थल पर निधन हो गया।