आदमपुर में कमल खिलने पर भाजपा कार्यालय में मनाया जश्न


मेयर ने दी सभी कार्यकर्ताओं को बधाई, आदमपुर का वनवास हुआ खत्म। हिसार/ हरियाणा
( राजेश सलूजा)आदमपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई की जीत के साथ ही सिरसा रोड स्थित भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया गया और सभी ने एक—दूसरे को बधाई दी। मेयर गौतम सरदाना की अगुवाई में भाजपा की जीत पर लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई।
इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना ने सभी कार्यकर्ताओं को जीत पर बधाई दी और कहा कि उनकी कड़ी मेहनत की बदौलत यह जीत हुई है। इसके साथ ही आदमपुर क्षेत्र का लंबे समय से चल रहा वनवास समाप्त हो गया है और इसके लिए आदमपुर की जनता भी बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने इस उपचुनाव में जनता में अनेक तरह की अफवाहें फैलाई लेकिन आदमपुर की बहादुर जनता ने उन अफवाहों को करारा जवाब दिया है। कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आदमपुर से जनता का हाथ पकड़ने की बात कही लेकिन जनता ने अपने फैसले के माध्यम से उन्हें जवाब दे दिया कि जिस व्यक्ति ने अपने शासनकाल में आदमपुर क्षेत्र से जमकर भेदभाव किया हो, वह व्यक्ति उनका हितैषी कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आदमपुर की जनता से जो कांग्रेस से बदला लेने का आह्वान किया था, उसे भी आदमपुर की जनता ने हाथोंहाथ लिया और कांग्रेस द्वारा किए गए धोखे का बदला लिया।
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि आदमपुर में कमल खिलने की खुशी में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और मिठाई बांटी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से मेयर गौतम सरदाना के अलावा जिला महामंत्री प्रवीण पोपली व एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी, सीमा गैबीपुर, जिला सचिव संजीव रेवड़ी, देवेंद्र शर्मा देव, रणधीर धीरू, जिला मीडिया प्रमुख राजेंद्र सपड़ा, वरिष्ठ नेता संजीव गंगवा, प्रवीण बंसल, रमेश मिर्जापुर, महिला मोर्चा से प्रोमिला पूनिया, रवीना, लोकेश असीजा, तनुज खुराना, अनिल जोगी, मनजीत जांगड़ा, बृजेंद्र बेनीवाल, अंबिका प्रसाद, विनोद तोसावड़, सुनील पाल, किशन, अशोक मग्गू, रामनिवास, हवा सिंह, मेहर सिंह, इंदर सिंह, शुभम, गुलशन मेहता, शंकर गोस्वामी, साधुराम जाखड़, विजय नागपाल, राममेहर सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।