आदित्यपुर–कांड्रा सर्विस लेन में जेआरडीसीएल के पिलर निर्माण का उपायुक्त से शिकायत

अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता, आदित्यपुर

सरायकेला खरसावां (झारखंड) 17 मई 2023:–आदित्यपुर -कांड्रा सड़क मार्ग सर्विस लेन किनारे विज्ञापन के उद्देश्य से होर्डिंग लगाने के लिए बनाए गए पिलर कि शिकायत. सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल से की गई है. इस संबंध में आदित्यपुर के वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष सह सामाजिक वैज्ञानिक रविंद्र नाथ चौबे ने पत्र लिखकर उपायुक्त को समस्या से अवगत कराया है.

वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे ने शिकायत पत्र के माध्यम से उपायुक्त को लिखा है कि घनी आबादी वाले आदित्यपुर क्षेत्र के सर्विस लेन पर नव निर्माण किया जा रहा है. आदित्यपुर के जिन सर्विस लेन स्थानों पर पिलर की ढलाई की गई है वहां सघन यातायात और भीड़भाड़ हमेशा रहती है। जिसके चलते सड़क का अतिक्रमण होने के साथ सड़क पर दुर्घटना की भी आशंका बनी रहेगी. उन्होंने उपायुक्त से तुरंत निर्माण रोके जाने की मांग की है.

जिला सड़क सुरक्षा समिति के भी मामले में लाया संज्ञान

वरिष्ठ नागरिक संघ अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे ने शिकायत पत्र के माध्यम से सड़क सुरक्षा समिति अध्यक्ष सह जिला उपायुक्त को भी सड़क सुरक्षा दृष्टिकोण से इसे गैरजरूरी करार दिया है. उन्होंने बताया कि ऐसे सरकारी होर्डिंग के लिए बनाए जा रहे पिलर को गोल चक्कर अथवा खुले स्थान पर बनाना चाहिए. इन्होंने जिला उपायुक्त के अलावा, आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक, पथ निर्माण विभाग के सचिव और सड़क निर्माता एजेंसी जे आर डी सी एल को भी शिकायत पत्र की प्रतिलिपि सौंपी है.

पथ निर्माण विभाग ने खड़े किए हाथ

पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत आदित्यपुर -कांड्रा सड़क मार्ग पर जगह जगह विज्ञापन के लिए बनाए जा रहे पिलर मामले पर जब पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता गणेश राम हेंब्रम से बातचीत की गई तो ,उन्होंने बताया कि सड़क रखरखाव समेत अन्य जिम्मेदारियां जे आर डी सी एल को सौंपी गई है. लिहाजा जे आर डी सी एल द्वारा ही पिलर निर्माण कराया जा रहा है. इस मामले में उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग का इससे कोई लेना-देना नहीं है.