विधायक जी जवाब दो पांच साल का हिसाब दो, के नारे के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मस्तूरी विधायक डॉक्टर बांधी कार्यालय का घेराव

समाज जागरण

मस्तूरी । आम आदमी पार्टी मस्तूरी के कार्यकर्ताओं ने 13 सूत्री प्रश्नों के साथ मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी से जवाब मांगने मस्तूरी स्थित भाजपा कार्यालय का घेराव कर जानकारी मांगा है कि वर्तमान कार्यकाल को पांच वर्ष होने वाले है इसके बावजूद समस्याओं का निराकरण नही हो पाया जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, शनिवार को आम जनता की निम्न समस्याओं को आपको अवगत कराते हुए आम आदमी की पार्टी के कार्यकर्ताओ ने निम्न प्रश्नों का जवाब मांगा है।
मोहतरा से कोसमडीह पहुंच मार्ग कच्ची रोड है जिससे आम जनता को आने-जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्राम सीपत एन.टी.पी.सी. में 8वर्षो से 7 करोड़ रूपये निर्मित हॉस्पिटल आज तक चालू क्यों नही हुआ है जो जर्जर हालत में पड़ा है।सीपत से ग्राम नरगोड़ा पहुंच मार्ग 1 किलोमीटर तक बहुत जर्जर है जिससे बहुत ही
कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।तेंदुआ प्रा. शा. स्कूल बहुत जी जर्जर है जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकता है।दर्राभाठा से लीलागर नदी तक रोड 3 किलोमीटर जो आज तक नही बना है। एरमसाही से हरदाडीह तक रोड बहुत खराब है 2 किलोमीटर बहुत ही जर्जर है। लवर भोठी से सरसेनी तक रोड बहुत ही जर्जर है।बकरकुदा से मटिया तक रोड बहुत ही जर्जर है। पेन्ड्री से खोरसी रोड बहुत खराब है जो आज तक नही बना है। प्रधानमंत्री आवास योजना हर गरीब परिवार को नही मीला है एक गंभीर समस्या है।दर्रीघाट से कर्रा रोड बहुत ही जर्जर है।गांव-गांव में अवैध शराब बीक रहा है जो बहुत ही गंभीर समस्या है। किसान भाईयों को नामांतरण पर्ची बटवारा बी 1 नक्शा खसरा के लिए पटवारी तहसीलदार के द्वारा बहुत घुमाया जाता है बहुत परेशान है किसान भाई।धरम भार्गव, लक्ष्मी टंडन, शंकर साहू, हीरो सोनवानी, राजेश लोनिया, प्रियंका शुक्ला, गोपाल यादव, खगेश चंद्राकर, प्रमोद पटेल, राकेश यादव, शंकर कश्यप, चंदन पटेल, की मुख्य भूमिका रही।