दैनिक समाज जागरण
मशरक (सारण)/धर्मेन्द्र पाण्डेय।
मशरक नगर पंचायत चुनाव के उप मुख्य पार्षद पद पर आप के प्रदेश नेता अमित कुमार सिंह की पत्नी नमीता कुमारी ने जीत दर्ज की।उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पूर्व जिला पार्षद पुष्पा कुमारी को 451 मत से हराया। नमीता को 1910 मत मिले जबकि पूर्व पार्षद पुष्पा कुमारी को 1459 मत मिले, तीसरे स्थान पर अनुपमा देवी को 1088 मत मिले।इस चुनाव का मुख्य मुद्दा मशरक स्टेशन रोड की नारकीय स्थिति रही।जिसे जनप्रतिनिधियों ने नजरअंदाज किया।जिसका परिणाम जनता की अदालत ने अपना फैसला कर दिया।अब देखना यह है कि नए चेहरे लोगों की उम्मीदों पर खड़े उतरते है या नहीं।यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा ।
मशरक नगर पंचायत से नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद :
01 से अवधेश सिंह
02 से राजेश तिवारी
03 चुनाव स्थगित
04 से विकास कुमार राम
05 से चंद्र प्रकाश उर्फ काका
06 से सिकन्दर कुमार
07 से आरती ओझा
08 से मीना देवी
09 से हरेंद्र प्रसाद यादव उर्फ बंटी
10 से दुर्गावती देवी
11 से छाया देवी
12 से शान्ति देवी
13 से सविता देवी
14 से गायत्री देवी
15 से मो नैमुद्दीन
16 से दुर्गावती देवी