आवास दिवस के अवसर पर चांदन बीडीयो ने किया महादलित टोला सहित अन्य बस्ती का निरीक्षण*

*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो:-रिपोर्ट

बांका/चांदन:-रविवार 20 नवंबर को आवास दिवस के अवसर चांदन वीडियो राकेश कुमार व आवास पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार एवं आवास सहायक रविशंकर कुमार संयुक्त में प्रखंड क्षेत्र के असोढ़ा पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र महादलित टोला के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया साथ ही आवास योजना से वंचित लोगों के साथ वार्तालाप कर लाभ दिलाने का आश्वासन दिया, साथ ही वार्डों में चल रहे विकास कार्य कि जानकारी लिया। खासकर महा दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के चंपा देवी, मीना देवी, रहीना खातुन, शंभू यादव, इकबाल अंसारी आदि लोगों के साथ मिल बैठकर वार्डों में वंचित योजनाओं को धरातल लाने की बात कहीं। इसके अतिरिक्त योजना सहित धारकों के बीच इस योजना के विषय में जागरूकता बढ़ाने का काम किया। इस दौरान सुदूरवर्ती क्षेत्र पहाड़ी इलाकों में बसने वाले लोगों तक पहुंचने के लिए खुद मोर्चा सम्हालते हुए मोटरसाइकिल चलाकर लोगों तक पहुंच कर कुशलक्षेम पूछा और निसहाय व्यक्तियों से मिलकर विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने भरोसा दिया। बता दें कि चांदन बीडीओ राकेश कुमार जब से चांदन मुख्यालय में पदभार ग्रहण किए हैं तब से अब तक इन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है खासकर निशक्त व्यक्तियों का सहयोग करना, जैसे आवास, राशन कार्ड से वंचितों को लाभ पहुंचाना, आदि।