परिवार नियोजन कार्यक्रम में वारिसलीगंज पीएचसी जिला में अब्बल

-12 में से सात पुरस्कार वारिसलीगंज के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को

वारिसलीगंज (नवादा) (अभय कुमार रंजन):-परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वारिसलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े चिकित्सक समेत सात स्वास्थ्य कर्मियों को जिला स्तर से पुरस्कृत किया गया है। जिला स्वास्थ्य समिति नवादा के सभागार में शनिवार को आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिले के चिकित्सक सहित 12 स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिसमें सबसे अधिक सात पुरस्कार वारिसलीगंज के स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वारिसलीगंज पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरती अर्चना ने बताई की प्रति बर्ष परिवार नियोजन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राज्य के सभी पीएचसी को निर्धारित टारगेट दिया जाता है। जिसके तहत हर पीएचसी को कार्य करना होता है। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य करते हुए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी वारिसलीगंज ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए 12 में से सात पुरस्कार अपने नाम कर लिया। बता दें कि पिछले वर्ष वारिसलीगंज के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को दस पुरस्कार प्राप्त हुआ था। इस वर्ष दो अन्य पुरस्कार की घोषणा नहीं होने के कारण मात्र सात पुरस्कार ही प्राप्त हो सका। नवादा सिविल सर्जन डॉ निर्मला कुमारी एवं राज्य परिवार नियोजन कार्यक्रम के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा प्रभारी चिकित्सक डॉ आरती अर्चना को प्रसूति महिला के प्रसव के सात दिन बाद  परिवार नियोजन ऑपरेशन करने का  रिकॉर्ड हासिल किया है। इसके लिए प्रभारी चिकित्सक को पुरस्कृत किया गया है। वही जीएनएम गायत्री कुमारी को पीपीआईयूसीडी डिलीवरी के बाद सबसे अधिक कॉपर टी लगाने, आशा सिन्हा को आईयूसीडी में बेहतर प्रदर्शन सहित वारिसलगंज पीएचसी में कार्यरत आशा कर्मी पिंकी कुमारी, निभा कुमारी ,अनिता कुमारी और संजू कुमारी को पुरस्कृत किया गया। बता दें कि पिछले वर्ष वारिसलीगंज पीएचसी में पदस्थापित डॉ रामकुमार को जिला भर में सबसे अधिक परिवार नियोजन ऑपरेशन करने के लिए पुरस्कृत किया गया था।